Solar RPL

नि:शुल्क सोलर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के द्वारा एक करोड़ घरों में छतों पर सौर ऊर्जा स्थापित कर सौर ऊर्जा क्षमता को अपनाना और आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए सशक्त बनाना है। इस योजना का सफल कार्यान्वयन हेतु लगभग 1,00,000 सोलर पीवी तकनीशियनों की आवश्यकता होंगी।कुशल कार्यबल की आवश्यकता की पूर्ति हेतु सोलर तकनीशियनों के लिए व्यापक प्रशिक्षण दिया जाना है।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) भारत सरकार के द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल या सोलर के क्षेत्र के अनुभवी या कार्यरत कर्मचारीयों हेतु "सोलर पीवी इंस्टॉलेशन हेल्पर"  मे नि:शुल्क 7 दिवशीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिस मे सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार द्वारा NSQF लेवल 2 का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। साथ ही 7 दिन के लिए उन्हें 500/- प्रतिदिन के हिसाब से दैनिक भत्ता भी दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड ,फोटो ,इलेक्ट्रीशियन या सोलर के क्षेत्र का अनुभव प्रमाणपत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है।

रजिस्ट्रेशन हेतु गूगल फार्म भरे⬇️
https://bit.ly/4jaScbv
सीमित सीटे 
प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर

ट्रेनिंग प्रोवाइडर
विश्वेश्वरैया फाउंडेशन
तुलसी निकेतन, हिरण मगरी , सेक्टर 4, मेन रोड, उदयपुर , राज.
Mo: 9214064190, 9352900376
www.visvesvaraya.in 
कौशल्य - आत्मनिर्भर

TOP