Green Hydrogen STT

अपने हुनर को दे पहचान
ग्रीन हाइड्रोजन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम 

भारत अपने महत्वाकांक्षी अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (NGHM) के माध्यम से, हरित ऊर्जा क्रांति पर कार्य कर रहा है। भारत 2047 तक ऊर्जा स्वतंत्रता और 2070 तक नेट जीरो हासिल करने की अपनी यात्रा में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मिशन का प्राथमिक उद्देश्य भारत को ग्रीन हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव के उत्पादन, उपयोग और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित कर स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। 

ग्रीन हाइड्रोजन नवीकरणीय ऊर्जा का नया और उभरता हुआ क्षेत्र है। राजस्थान ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए काम आने वाले रो मटेरियल का हब है। जिस पर राजस्थान सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है। हाइड्रोजन का उपयोग रिफाइनरी, इस्पात संयंत्र, अमोनिया बनाने और बिजली उत्पादन में होता है। जैसे जैसे सौर उद्योग विकसित होता जा रहा है वैसे वैसे ही इस क्षेत्र मे कौशल कर्मचारियों की मांग बढ़ती जा रही है।

स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स (SCGJ) विभिन्न कौशल स्तरों पर युवाओं को व्यापक प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रम प्रदान करके इस प्रयास का नेतृत्व कर रहा है ।

उदयपुर में इस योजना के अंतर्गत अधिकृत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र विश्वेश्वरैया कम्युनिटी कॉलेज में ग्रीन हाइड्रोजन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिससे युवाओ क़ो भविष्य के नये रोजगार के क्षेत्र मे बेहतर आजीविका प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर प्रशिक्षुओं को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त NSQF लेवल 3 का सर्टीफिकेट प्रदान किया जायेगा।

रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड ,फोटो और शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है।

रजिस्ट्रेशन हेतु गूगल फार्म भरे ⬇️
https://bit.ly/4h5iYQy
सीमित सीट 
प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पे 

ट्रेनिंग प्रोवाइडर
विश्वेश्वरैया फाउंडेशन
तुलसी निकेतन, हिरण मगरी , सेक्टर 4, मेन रोड, उदयपुर , राज.
Mo: 9214064190, 9214064192
www.visvesvaraya.in 
कौशल्य - आत्मनिर्भर

TOP