Foundation (Trust)
RPL B&WSSC
नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम
B&WSSC ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल कौंसिल
कौशल विकास मंत्रालय - भारत सरकार के अंतर्गत
RPL - पहले की सीख की मान्यता
किनके लिए :
• ब्यूटी पार्लर / सैलून / इवेंट कंपनी के लिए
• ब्यूटी पार्लर / सैलून / इवेंट कंपनी के अधीन कामगारों के लिए जो कार्यरत है
• जिनके पास कोई सरकारी प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट नहीं है
• जिनकी आयु 18 से अधिक है
प्रशिक्षण कार्यक्रम का नाम
• असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट L-3
• असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट L-3
अवधि:- 3 दिन
विशेषता:-
• पूर्णतः नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम
• सर्टिफिकेट- NSQF लेवल भारत सरकार द्वारा
• प्रशिक्षण किट ( T-Shirt, कैप,किट आदि )
• प्रशिक्षणार्थीयो को 500/- प्रशिक्षण भत्ता देय
• प्रशिक्षुओं का 3 वर्ष के लिए 2 लाख का बीमा मुफ्त
• प्रशिक्षुओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन की सुविधा
लाभ:-
• ब्यूटी पार्लर / सैलून / इवेंट कंपनी को प्रशिक्षित कामगार मिलेंगे
• कामगारों को मान्य सरकारी सर्टिफिकेट उपलब्ध होगा
• टेंडर एवं अन्य सरकारी योजनाओ के अंतर्गत कार्य करने हेतु मान्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
आवश्यक दस्तावेज़
• आधार कार्ड की फोटोकॉपी
• पासपोर्ट साइज फोटो
• भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म
• बैंक पास बुक की फोटो कॉपी
ट्रेनिंग प्रोवाइडर
विश्वेश्वरैया फाउंडेशन
तुलसी निकेतन , हिरन मगरी सेक्टर 4 , मैन रोड ,उदयपुर , राजस्थान
Mo: 98292 42332 , 92512 66958
www.visvesvaraya.in
कौशल भारत - कुशल भारत