visvesvaraya
Foundation (Trust)
Foundation (Trust)
Non Government Organization – NGO
"हुनर" - कौशल केंद्र
स्किल इंडिया मिशन और आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों के तहत रोज़गार अवसरी एवं स्वावलंबी/उद्यमी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विश्वेश्वरैया फाउंडेशन द्वारा "हुनर" - कौशल केंद्र के तहत योग, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रिकल, हेल्थ, कंप्यूटर, ब्यूटी एंड वेलनेस, फूड प्रोसेसिंग, बैंकिंग , इंटीरियर डिजाइनिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, सोलर टेक्नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जायेंगे।
सफल प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार से संबंधित सेक्टर स्किल काउंसिल के राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क ( NSQF ) लेवल का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
कौशल्य - आत्मनिर्भर
www.visvesvaraya.in