Saubhagya RPL

"सौभाग्य" निशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

PSSC (पावर सेक्टर स्किल कौंसिल - कौशल विकास मंत्रालय - भारत सरकार) के अंतर्गत सौभाग्य स्कीम -
किनके लिए :
• कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए
• कॉन्ट्रैक्टर्स के अधीन कामगारों के लिए जो विधुत विभाग में कार्यरत है
• जिनके पास कोई सरकारी प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट नहीं है
• वे इच्छुक जो आगे चलकर विधुत विभाग में तकनिकी कार्य करने में रूचि रखते है
• जिनकी आयु 18 से अधिक है
• और असंगठित क्षेत्र में विधुत का कार्य करते है

प्रशिक्षण कार्यक्रम का नाम
• टेक्निकल हेल्पर
• डिस्ट्रीब्यूशन लाइनमैन

 

अवधि:- 6 दिन

विशेषता:-
• पूर्णतः निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम
• सर्टिफिकेट- NSQF लेवल 4 (भारत सरकार द्वारा)
• प्रशिक्षण किट (किताब, डायरी, T-Shirt आदि)                                                                                                  

• प्रशिक्षणार्थीयो को 500/- प्रक्षिशण भत्ता देय

लाभ:-
• कॉन्ट्रैक्टर्स को प्रशिक्षित कामगार मिलेंगे
• कामगारों को मान्य सरकारी सर्टिफिकेट उपलब्ध होगा
• रोजगार की उपलब्धता बढ़ेगी
• डिस्कॉम, सौभाग्य एवं अन्य सरकारी योजनाओ के अंतर्गत कार्य करने हेतु मान्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

आवश्यक दस्तावेज़
• आधार कार्ड की फोटोकॉपी  • पासपोर्ट साइज फोटो • भरा हुआ रजिस्ट्रशन फॉर्म

प्रशिक्षण कार्यक्रम राजस्थान के सभी जिला और तहसील स्तर पर आयोजित की जा रही है

ट्रेनिंग प्रोवाइडर                                                                      

विश्वेश्वरैया फाउंडेशन
 

TOP