NewsBack

Registration Open for Skill Deve Prog

निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय की एक प्रमुख योजना है। जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा भारतीय युवाओं को उद्योग अनुकूल कौशल प्रशिक्षण के लिये सक्षम बनाना है, जिससे उन्हें बेहतर जीविका प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। शहर में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र विश्वेश्वरैया फाउण्डेशन में कौशल विकास पाठ्यक्रम कोर्स में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। जिसमें मुख्य रुप से दो पाठ्यक्रम डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर और GST एकाउंट असिसटेंट है। डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर 10वीं पास के लिये और GST एकाउंट असिसटेंट स्नातक पास के लिये है। उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेशार्थियों के लिये आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है। सीमित सीटों के लिये प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाऐगा। प्रशिक्षण के लिये बेच सुबह एवं सांयकाल में रहेगा। उपरोक्त पाठ्यक्रम निःशुल्क रहेंगे। प्रवेशार्थियों को प्रवेश किट के रुप में टी-शर्ट, बैग, डायरी भी पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किये जाऐंगे। कोर्स पूरा होने पर परीक्षा में पास होने पर भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षणार्थियों के लिये कम्प्यूटर, इंग्लिश, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट का भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत पास प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार ढूॅढने व प्राप्त करने के लिये मार्गदर्शन किया जाऐगा। उपरोक्त प्रशिक्षण विश्वेश्वरैया काॅलेज, तुलसी निकेतन, हिरन मगरी से.नं.4, उदयपुर पर दिया जाएगा। आवेदन हेतु संस्थान में संपर्क करें। 
मो. 9251266957, 9214064191  
www.visvesvaraya.in

TOP